तेरा असर ओ बेख़बर
मैं खो गया जाने किधर
तू मेरे पास है अभी
तो लम्हे खास है अभी
ना जाने कब हुआ यकीं
के कुछ भी तेरे बिन नहीं
ना तेरे बिन रेहना जी
ना और कुछ केहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
ना एक पल चैना जी
है साथ में रेहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
जो बाकी साँस है अभी
वो तेरे पास है अभी
मुझे अब हो गया यकीं
के तेरे बिन मैं कुछ नहीं
ना तेरे बिन रेहना जी
ना और कुछ केहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
करीब आ तू इस तरह
सांसें मिले दो जिस तरह
मैं तेरे संग ये
सफर गुजारूँ
मिले हो तुम मुझे अभी
तो हो गया मुझे यकीन
कितना मैं तनहा
भीड़ में रहा हूँ
ये ज़िद में ही रेहना जी
जुदाई नहीं सेहना जी
के हस्ते हस्ते
मैं ग़म तेरा रो लूँ
ना एक पल चैना जी
है साथ में रेहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
अगर तू ना मिले मुझे
मैं लम्हे रोक लूँ यहीं
जहाँ से हम शुरू हुए
मैं दोहराऊं वो पल सभी
ना तेरे बिन रेहना जी
ना और कुछ केहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
तुझे मैं चाहूं इस क़दर
ना चाहे तू मुझे अगर
मैं तुझसे मोहब्बत
करता रहूँगा
ये खालीपन मंज़ूर है
इसमें नहीं तू दूर है
जहाँ तक देखूँ
तू ही दिखेगा
इश्क़ तेरा पेहना जी
सच तो यही हैना जी
के बहते बहते
मैं राह बना लूँ
ना एक पल चैना जी
है साथ में रेहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
मैं आधा जी रहा यहीं
अधूरी तू भी तो यहीं
किनारे वो जो ना मिले
उन्हें मिलना तो है कहीं
ना तेरे बिन रेहना जी
ना और कुछ केहना जी
के जगते जगते
मै उमर बिता लूँ
श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा, बूढ़े मंगलवार और अखंड रामायण के पाठ में…
Kar chale ham fida jaan-o-tan saathiyon (From" Haqeeqat ") 1964 Singer :- Mohammed Rafi Lyrics Kar…
Sandese Aate Hai (From"Border") 1999 Singer :- Roopkumar Rathod and Sonu NigamLyrics Sandese aate hain,…
Aisa Des Hai Mera (From"Veer-Zara") 2004 Singer :- Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Gurdas Mann. Lyrics…
Chak De India ("From Chak De India") 2007 Singer :- Sukhwinder Singh Lyrics kuch kariae…
Maa Tujhe Salaam (From"Vande Mataram") 1997 Singer :- A. R. Rahman Lyrics आ आ आ…