S

संदेशे आते हैं Sandeshe Aate Hain Video Lyrical

Presenting Border movie song Sandese Aate Hain / Ke Ghar Kab Aaoge Likho Kab Aaoge Hindi Lyrics. This is a best patriotic hindi song sung by Sonu Nigam & Roop Kumar Rathod From Border movie directed by J P Dutta, music by Anu Malik while lyrics is written by Javed Akhtar. Song is labeled by Venus.

संदेशे आते हैं लिरिक्स

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है,
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये घर सूना-सूना है (2)

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने,
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है,
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने,
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने,
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने,
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने,
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने…
के घर कब आओगे,
के घर कब आओगे..
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये दिल सूना-सूना है…
(संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है)
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये घर सूना सूना है…

मोहब्बत वालों ने, हमारे यारों ने,
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है,
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने,
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने,
खेत-खलियानों ने, हरे मैदानों ने,
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने,
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने,
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने…
के घर कब आओगे,
के घर कब आओगे..
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन गाँव सूना-सूना है…
(संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है)
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये घर सूना-सूना है…

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की,
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है,
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के,
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का,
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में,
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में,
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ…
यही हर खत में पूछे मेरी माँ,
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे,
के घर कब आओगे..
के तुम बिन आँगन सूना-सूना है,
(संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है)
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे,
लिखो कब आओगे,
के तुम बिन ये घर सूना-सूना है…

ऐ गुजरने वाली.. हवा बता,
मेरा इतना काम.. करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को.. सलाम दे..
मेरे गाँव में है जो वो गली..
जहाँ, रहती है.. मेरी दिलरुबा..
उसे मेरे प्यार का जाम दे,
उसे मेरे प्यार का जाम दे…

वहीँ थोड़ी दूर.. है घर मेरा,
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ,
मेरी माँ के, पैरों को छू के तू, उसे उसके बेटे का नाम दे…
ऐ गुजरने वाली.. हवा ज़रा,
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा, मेरी माँ को मेरा पयाम दे..
उन्हें जा के तू ये पयाम दे…

मैं वापस आऊंगा,
मैं वापस आऊंगा,
Fir अपने गाँव में,
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से,
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से,
किया जो वादा था वो निभाऊंगा…
मैं एक दिन आऊंगा…8

Rahul Singh

Recent Posts

Kar chale ham fida jaan-o-tan saathiyon Lyrics | Haqeeqat

Kar chale ham fida jaan-o-tan saathiyon  (From" Haqeeqat ") 1964 Singer :- Mohammed Rafi Lyrics Kar…

4 months ago

Sandese Aate Hai Lyrics | Border

Sandese Aate Hai (From"Border") 1999 Singer :-  Roopkumar Rathod and Sonu NigamLyrics Sandese aate hain,…

4 months ago

Aisa Des Hai Mera Lyrics | Veer-Zara

Aisa Des Hai Mera (From"Veer-Zara") 2004 Singer :- Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Gurdas Mann. Lyrics…

4 months ago

Chak De India Lyrics | Chak De India

Chak De India ("From Chak De India") 2007 Singer :- Sukhwinder Singh Lyrics kuch kariae…

4 months ago

Maa Tujhe Salaam Lyrics | Vande Mataram

Maa Tujhe Salaam (From"Vande Mataram") 1997 Singer :- A. R. Rahman Lyrics आ आ आ…

4 months ago

Main Agar Kahoon Lyrics | Om Shanti Om

Main Agar Kahoon (From "Om Shanti Om") 2007 Singer :- Shreya Ghoshal and Sonu Nigam…

4 months ago