K

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए भजन Kishori Kuch Aisa Intjaam Lyrics

Kishori Kuch Aisa Intezam Ho Jaye Shree Krishna Bhajan Ke Bol (Lyrics) Hindi Mein . Ish gaane ko Shree Gaurav Krishn Goswami Ji Maharaj ne gaaya hai. Is bhakti gaane me ek bhakt Prabhu Shree Krishna se vinti karta hai ki unke juban par Shree Radha ka pavitra naam ho jaye.

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए भजन लिरिक्स हिंदी

राधा साध्यम् साधनम् यस्य राधा
मन्त्रो राधा, मंत्रदात्री च् राधा ।
सर्वं राधा, जीवनम् यस्य राधा
राधा राधा वचकिम् तस्य शेषम् ।।

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। x2
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2

हो इन्तज़ाम हो जाये इंतेज़ाम हो जाये
हो राधा नाम हो जाये, राधा नाम हो जाये

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

राधे .. x5

जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है x2
ओ जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है x2
गज़रतो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतेज़ाम हो जाये
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

श्री राधे श्री राधे राधे श्री राधे x2
श्री राधे श्री राधे x4
श्री राधे श्री राधे राधे श्री राधे x3व

तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतेज़ाम हो जाये
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

मांगने वाले खाली ना लौटे, कितनी मिली खैरात ना पूछो।
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है, उनकी कृपा की बात ना पूछो॥

ब्रज की रज में लोट कर, यमुना जल कर पान।
श्री राधा राधा रटते, या तन सों निकले प्राण॥

गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा।
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा॥

डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे, और जग जालन के ख्यालन से हट रे।
जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे, रट राधे राधे त्याग उरते कपट रे॥

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे, हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे।
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब, रट राधे रट राधे राधे रट रे॥

श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए।
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतेज़ाम हो जाये
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन आयें हम, तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम।
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम, मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतेज़ाम हो जाये
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

वृन्दावन के वृक्ष को, मर्म ना जाने कोई।
डार डार और पात पात में, श्री श्री राधे राधे होए॥

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती, सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।
दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार, चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती॥

श्री वृन्दावन वास मिले, अब यही हमारी आशा है।
यमुना तट छाव कुंजन की जहाँ रसिकों का वासा है॥

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन, जहाँ इक रस बारो मासा है।
ललिता किशोर अब यह दिल बस, उस युगल रूप का प्यासा है॥

मैं तो आई वृन्दावन धाम किशोरी तेरे चरनन में।
किशोरी तेरे चरनन में, श्री राधे तेरे चरनन में॥

ब्रिज वृन्दावन की महारानी, मुक्ति भी यहाँ भारती पानी।
तेरे चन पड़े चारो धाम, किशोरी तेरे चरनन में॥

करो कृपा की कोर श्री राधे, दीन जजन की ओर श्री राधे।
मेरी विनती है आठो याम, किशोरी तेरे चरनन में॥

बांके ठाकुर की ठकुरानी, वृन्दावन जिन की रजधानी।
तेरे चरण दबवात श्याम, किशोरी तेरे चरनन में॥

मुझे बनो लो अपनी दासी, चाहत नित ही महल खवासी।
मुझे और ना जग से काम, किशोरी तेरे चरण में ॥

किशोरी इस से बड कर आरजू -ए-दिल नहीं कोई।
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई।
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतेज़ाम हो जाये
ओ जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए x2
हो किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए

यह तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा, मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा॥

ना पूछो किये मैंने अपराध क्या क्या, कही यह जमीन आसमा हिल ना जाये।
जब तक श्री राधा रानी शमा ना करोगी, मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा॥

बहुत ठोकरे खा चूका ज़िन्दगी में, तमन्ना तुम्हारे दीदार की है।
जब तक श्री राधा रानी दर्शा ना दोगी, मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा॥

तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी, लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो।
मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया, तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा॥

मरना हो तो मैं मरू, श्री राधे के द्वार,
कभी तो लाडली पूछेगी, यह कौन पदीओ दरबार॥

आते बोलो, राधे राधे, जाते बोलो, राधे राधे।
उठते बोलो, राधे राधे, सोते बोलो, राधे राधे।
हस्ते बोलो, राधे राधे, रोते बोलो, राधे राधे॥

Rahul Singh

Recent Posts

Kar chale ham fida jaan-o-tan saathiyon Lyrics | Haqeeqat

Kar chale ham fida jaan-o-tan saathiyon  (From" Haqeeqat ") 1964 Singer :- Mohammed Rafi Lyrics Kar…

4 months ago

Sandese Aate Hai Lyrics | Border

Sandese Aate Hai (From"Border") 1999 Singer :-  Roopkumar Rathod and Sonu NigamLyrics Sandese aate hain,…

4 months ago

Aisa Des Hai Mera Lyrics | Veer-Zara

Aisa Des Hai Mera (From"Veer-Zara") 2004 Singer :- Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Gurdas Mann. Lyrics…

4 months ago

Chak De India Lyrics | Chak De India

Chak De India ("From Chak De India") 2007 Singer :- Sukhwinder Singh Lyrics kuch kariae…

4 months ago

Maa Tujhe Salaam Lyrics | Vande Mataram

Maa Tujhe Salaam (From"Vande Mataram") 1997 Singer :- A. R. Rahman Lyrics आ आ आ…

4 months ago

Main Agar Kahoon Lyrics | Om Shanti Om

Main Agar Kahoon (From "Om Shanti Om") 2007 Singer :- Shreya Ghoshal and Sonu Nigam…

4 months ago